फ्री में सब कुछ देने वाले बयान पर केजरीवाल का मनोहरलाल खट्टर को जवाब, जल्द हरियाणा को भी मिलेगा इसका लाभ

By: Shilpa Sun, 03 Sept 2023 5:06:36

फ्री में सब कुछ देने वाले बयान पर केजरीवाल का मनोहरलाल खट्टर को जवाब, जल्द हरियाणा को भी मिलेगा इसका लाभ

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने ‘ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो’ वाले बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गए है। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम खट्टर के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि खट्टर साहब, हम दिल्ली में फ़्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ़्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं, फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा।

CM खट्टर ने क्या दिया था बयान?

दरअसल, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान कहा था कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो। मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए। सीएम खट्टर के इसी बयान पर आम आदमी पार्टी उन्हें घेरने में लगी है।

केजरीवाल ने एक्स पर खट्टर की इस बात का जवाब दिया और कहा कि जल्द ही आप पार्टी हरियाणा के लोगों को फायदा पहुंचाना शुरू कर देगी।

केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट लिखा, "मिस्टर खट्टर हम दिल्ली में मुफ्त और विश्व स्तरीय शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और 24 घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति करते हैं। हमने पंजाब में भी ये सेवाएं शुरू की हैं, और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। जल्द ही इन सुविधाओं का हरियाणा के लोगों को भी लाभ होगा।''

अनुराग ढांडा ने भी CM खट्टर पर किया पलटवार

वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आप नेता अनुराग ढांडा ने भी सीएम खट्टर पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हरियाणा में भी जल्दी ही बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल फ्री और विश्वस्तरीय होंगे। केजरीवाल जी ने एलान कर दिया है, खट्टर साहब अब जितना परेशान होना है होते रहिए।

संदीप पाठक ने भी CM खट्टर पर बोला हमला

राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने सीएम खट्टर के बयान पर ट्वीट कर पलटवार करते हुए लिखा- आपने सही कहा, अब जनता को पता चल गया है कि अच्छी और मुफ़्त शिक्षा, अच्छी और मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाएं, मुफ़्त और 24 घंटे बिजली, युवाओं को रोज़गार, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिलाओं को सम्मान, किसान और जवान का हक़ आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। आम आदमी पार्टी के लिए ये आधारभूत लक्ष्य है। हमारी विचारधारा है। ऐसा लगता है कि चारों तरफ भ्रष्टाचार, किसानों और जवानों का हक मारना, लड़ाई झगड़े करवाना, बेरोज़गारी में हरियाणा को नंबर 1 बनाना जैसे काम ही आपकी प्राथमिकता हैद्ध यही आपकी पहचान बन गई है। आइये डिस्कस करते हैं, हम समझाएंगे आपको अपना विज़न, बताएंगे कि हम कैसे देश को, हरियाणा को नंबर 1 बनाना चाहते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com